BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर… क़ीमत 10 लाख रुपए, 24 जुलाई को भारत में लॉंच होगा

Published: Jun 23 2024

by: Bike2Car

भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की माँग तेज़ी से बढ़ रही है, इसी को देखते हुए BMW अपने प्रीमियम मैक्सी स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉंच कर रहा है

Image source: instagram

जर्मनी की BMW कंपनी के इस स्कूटर में आपको बिलकुल नये फ़ीचर्स देखने को मिलेंगें।

Image source: instagram

शानदार लुक, दमदार बैटरी पैक से लेस ये स्कूटर देश में मिलने वाला सबसे महँगा स्कूटर होगा जिसकी शुरुआती क़ीमत 10 लाख रुपए होगी।

इस बाइक का नाम BMW CE 04 है, कंपनी इसका निर्माण TVS के तमलनाडू स्थित प्लांट में करेगी

8.9 kWh बैटरी से लैस, CE 04 कम से कम 20 बीएचपी, अधिकतम 41 बीएचपी और 62 एनएम का पीक टॉर्क देता है। 

Image source: carandbike

बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

एक बार चार्ज करने पर यह 130km की रेंज देता है, फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे।

Image source: instagram

एक बार चार्ज करने पर यह 130km की रेंज देता है, फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे। स्कूटर 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है।

Image source: bmw official

Bajaj की पहली CNG बाइक 5 जुलाई को होगी लॉंच

Next