BAJAJ ने अपनी CNG से चलने वाली बाइक 5 july को लॉंच कर दी है

By_ Ankit  | Published  July 6 2024

Image Credit: Carandbike

इस बाइक का नाम Bajaj Freedom 125 है जिसे देश के रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गड़गड़ी अनावरित किया है 

Image Credit: bajaj official 

Bajaj freedom 125 Price

बाइक की शुरुआती EX शोरूम क़ीमत 95 हज़ार रुपए है

Image Credit: Pintrest

इस बाइक में 125cc का इंजन है जो CNG + Petrol Bio Fuel पर चलेगा

Image Credit: carandbike

बाइक का 125cc इंजन 9.5 PS peack power तथा  9.7 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है

Image Credit: Pintrest

इस बाइक में 2kg का CNG टैंक तथा 2L का पेट्रोल टैंक है

Image Credit: Google media

Mileage

पेट्रोल तथा CNG से कुल मिलकर यह बाइक 330km तक चल जाएगी

Image Credit: Google media

पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए एक स्विच दिया गया है

यह बाइक तीन वेरिएंट में लंच हुई है- Dram, Dram LED, Disk LED

NEXT

Best Scooter for Girls in 2024 पापा की परियों के लिए ये है बेस्ट स्कूटर