Bike News
सामने आई Bajaj की नई बाइक NS400 की तस्वीरें, फीचर्स और डीटेल हुए लीक
बजाज की अपकमिंग बाइक NS400 की तस्वीर इसके लांचिंग से पहले ही लीक हो गई है इसके साथ ही NS400 के कई फ़ीचर्स का खुलासा भी हो चुका है बजाज की यह बाइक 3 मई 2024 को लॉंच होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही इसकी ऑनलाइन लीक हो गई है।
आपको बता दें की इस बाइक के बहुत से फ़ीचर्स और डिज़ाइंज NS200 तथा NS250 से मिलते जुलते है इसके सभी फ़ीचर्स की विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Bajaj NS400 Fist Look:
बजाज की NS400 बाइक बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन के साथ आने वाली है जिसमें हेडलाइट न्यू स्पोर्टी लुक में नज़र आ रहा है, बड़ा फ़्यूल टैंक, तथा नेरो टेल लाइट सेक्शन के साथ ही एलईडी डीआरएल, फ्रंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 2-पीस स्टेप्ड सीट और पिछले हिस्से में स्प्लिट ग्रैब रेल दी गई है
बाइक को पॉवर देने के लिए इसमें 373.3सीसी वन सिलिंडर इंजन है बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम लगाया गया है। बात करे कुछ ख़ास फ़ीचर्स की तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आयेगा, साथ ही ABS जैसे फ़ीचर्स भी बाइक में देखने को मिलेंगें।
Bajaj NS400 Ex Showroom Price:
NS400 के Price को लेकर भी कुछ अपडेट सामने आई है रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बाइक की एक्स शोरूम क़ीमत 2.1 लाख के आसपास होने की उम्मीद है, हालाकि इस बाइक की क़ीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी बजाज कंपनी के द्वारा नहीं दी गई है। Bajaj NS400 से जुड़ी सभी नई अपडेट के लिए आप bike2car को विजिट करते रहे।
Bajaj NS400 Features and Specs
Category | Details |
---|---|
Design | Mixes styles from N250 and NS200, with unique headlamp design and Pulsar NS series vibe. |
Features | Powerful LED headlight, digital screen with phone connectivity, GPS, USB charger, and ABS for safety. |
Engine | 373.3 CC liquid-cooled Engine |
Cycle Parts | Smooth ride with golden forks, comfy suspension, and strong brakes with ABS. |
Launch Date | Arriving on May 3, 2024. |
Price | Expected to be under Rs. 2 lakh (ex-showroom). |
Max Power | 40 bhp |
Body Type | Sports Bikes |
Mobile Connectivity | Yes |
Headlight | LED |
Max Speed | 160 kmph |
News Source: v12allies
ये भी पढ़ें: Royal Interceptor Bear 650, दमदार पॉवर के साथ भारत में 2024 में होगी लॉंच, जानें क्या है ख़ास