Bike News
Bajaj Platina 110: दमदार पॉवर और 70kmpl माईलेज के साथ, ये बाइक बनी लोगो की पहली पसंद
Bajaj Platina 110: यदि आप भी एक ऐसी बाइक लेने की सोच रहे है जो आपके जेब पर भारी न पड़े, साथ ही सभी नये फ़ीचर्स के साथ आये तो आप Bajaj Platina 110 ABS ख़रीद सकते है, ख़ास बात यह है कि यह बाइक आपको दमदार पॉवर के साथ ही ज़बरदस्त माईलेज भी देती है जो आपको महँगें पेट्रोल क़ीमत से राहत दे सकती है। आगे पढ़ें इस बाइक की पूरी जानकारी…
दमदार 110cc Air Cold इंजन:
बजाज ने इस बाइक में 110cc का दमदार इंजन दिया दिया है जो 7 हज़ार RPM पर 8.4 BHP की पॉवर जेनेरेट करता है तथा 5 हज़ार RPM पर 9.81 NM का पीक टॉर्क, इसमें इंजन को 5 Speed ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये बाइक अच्छे परफॉरमेंस के साथ 70 KMPL का माईलेज देती है।
ABS के साथ मिलेगी परफ़ेक्ट ब्रेकिंग:
प्लेटिना की यह नई बाइक ABS याने Anti-lock Braking System के साथ आती है। फ़्रंट व्हील में आपको डिस्क ब्रेक के साथ ABS देखने को मिलता है जो अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक को स्किड होने से बचाता है। वही पिछले व्हील में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है। ख़ास बात यह है की सिंगल चैनल ABS से लैस इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो बाइक से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देता है। आराम दायक राइड के लिए इसमें अपडेटेड सस्पेंशन दिये गये है।
Bajaj Platina 110 Color Options:
बजाज की यह माईलेज किंग बाइक आपको 6 बेहतरीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाती है- 1) एबोनी ब्लैक,2) कॉकटेल वाइन रेड-ऑरेंज, 3) एबोनी ब्लैक रेड, 4) कॉकटेल वाइन रेड, 5) एबोनी ब्लैक ब्लू, और 6) सैफायर ब्लू।
Bajaj की ये बाइक घर ले आयें सिर्फ़ ₹2396 की मासिक किस्त पर:
Bajaj Platina 110 ABS की शुरुआती क़ीमत 74,317 (एक्स शोरूम) रुपए है ये बाइक आपको दो वेरिएंट में मिलती है- ABS और ड्रम, दोनों ही वेरिएंट की शुरुआती क़ीमत अलग-अलग है। यदि आप ABS वेरिएंट लेना चाहते है तो आपको 83,655 रुपए देना होगा। इसके साथ ही आपको मात्रा 8,258 रुपए की डाउन पेमेंट और 2396 रुपए की मासिक EMI पर भी यह शानदार बाइक ले सकते है।
Bajaj Platina 110 Min. Down Payment and EMI:
Platina 110 Variants | Loan @ 9.7%. | Down Payment | EMI (36 Months) |
---|---|---|---|
Drum | 74,317 | Rs. 8,258 | Rs. 2,396 |
ABS | 83,655 | Rs. 9,295 | Rs. 2,697 |
नमस्ते, मैं शीतल ठाकुर हूं। मैं bike2car.com पर लेखिका हूं, जहां मैं कारों और ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें और जानकारियां साझा करती हूं। मैंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है, मुझे बचपन से ही गाड़ियों का शौक रहा है और नए-नए ट्रेंड्स और तकनीक के बारे में लिखना मेरा पैशन है। मेरे आर्टिल आपको कारो से जुड़ी सभी न्यूज़ प्राप्त करने में मदद करेंगे। धन्यवाद! For Feedback – bike2carhelp@gmail.com