Bike News

Royal Enfield का गेम ओवर करने, 15 अगस्त को आ रही है ये पॉवरफुल बाइक

Published

on

जब भी हम पावरफुल स्टाइलिश और क्लासिक बाइक्स की बात करते है तो Royal Enfield का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी के कई वेरिएंट भारतीय बाज़ार में धूम मचा रहे है, लेकिन अब 650cc वेरिएंट Royal Enfield Interceptor 650 को तगड़ी टक्कर देने के लिए महिंद्रा के स्वामित्व वाली Classic Legends कंपनी (BSA) भारतीय बाज़ार में अपनी नई 650cc बाइक- BSA Gold Star, 15 अगस्त 2024 को लॉंच करने जा रही है। तो इस आर्टिकल में हम BSA की इस नई बाइक से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आये है। 

टीज़र में दिखे ज़बर्दस्त फ़ीचर्स (BSA Gold Star Features)

हाल ही में Classic Legends ने अपनी इस अपकमिंग बाइक का टीजर शेयर किया है जिसमें इस बाइक के कई ज़बरदस्त फ़ीचर्स देखने को मिले है। बता दे कि यह एक क्लासिक और विंटेज बाइक है, जिसमें स्टाइलिश स्पोक व्हील के साथ फ़्रंट तथा रियर डिस्क ब्रेक मिलते है। आरामदायक सफ़र के लिए इसमें शानदार हैंडलिंग और सिंगल पीस सीट आती है। इससे क्लासिक लुक देने के लिए सिंपल हैंडल बार, LED लाइट, तथा सेमी डिजिटल कंसोल दिया गया है। 

Image source: bsacompany

दमदार इंजिन 

इस बाइक में 652cc का पावरफ़ुल लिक्विड कूल्ड  इंजन आता है, जो 47 bhp की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 5 गियर ट्रांसमिट्शन के साथ आता है। जिसकी सड़क पर top स्पीड 110 kmph है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 23 kmpl की माइलेज देती है, साथ ही बाइक में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

BSA Gold Star 650 Price in India: क़ीमत

फ़िलहाल इस बाइक की क़ीमत कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है परंतु भारतीय बाज़ार में यह बाइक 650cc सेगमेंट में आने वाली है तथा भारत में 650cc इंजन वाली बाइक 3 लाख से शुरू होती है, लिहाज़ा BSA Gold Star 650 की क़ीमत 3 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है. बता दे की यूके में इस बाइक की शुरुआती क़ीमत 6500 पाउंड (6 लाख भारतीय रुपए) है। 

ये भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का धांसू अपडेट हुआ तैयार, जल्द होगा लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version