Bike News

EXCLUSIVE: 2025 में लॉन्च होगी Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, देखें पहली झलक

Published

on

Royal Enfield अब जल्द ही इलेक्ट्रिक वीहिकल सेग्मेनेट में एंट्री करने जा रहा है, वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक बाइक्स की ज़ोरदार माँग होने के चलते सभी बड़ी कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाज़ार में लॉंच कर रहे है, अब रॉयल एनफील्ड भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहने वाला है, कंपनी ने अपने अपकमिंग पहले इलेक्ट्रिक बाइक पर काम शुरू कर दिया है तथा इसकी छलक हाल में में लीक हुए इसके पेटेंट इमेज में देखने को मिलती है। इसके डिज़ाइन से बेहद दिलचस्प और अनोखे चीजें चीजें निकल कर सामने आई है। 

इस आर्टिकल में हम Royal Enfield की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी जानकारी लेकर आये है, अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Royal Enfield Electric Bike Design 

इस बाइक के डिज़ाइन इमेज को देख कर साफ़ पता लगता है कि यह Royal Enfield Classic 350 Bobber की तरह है, इसके सामने का हिस्सा लंबा और झुका हुआ है तथा सिंगल सीट के साथ खुला हुआ पीछे का फेंडर इसे एक दमदार लुक देता है। 

इस इलेक्ट्रिक बाइक का चेसिस डिज़ाइन पूरी तरह से अनोखा है, और इसमें दो चीजें विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करती हैं। सबसे पहले, ‘फ्यूल टैंक’ के ऊपर फ्रेम का लूप बनाना, जो प्रोडक्शन मोटरसाइकिलों में बहुत ही कम देखने को मिलता है। दूसरा, गिर्डर फोर्क का उपयोग, जो लगभग एक सदी पुराने क्लासिक मोटरसाइकिलों की याद दिलाता है।

Battery and Electric moter

बैटरी पैक को फ्रेम का मजबूत हिस्सा बनाया गया है। इसमें अलग मोटर यूनिट नहीं दिखाई देती, जिससे लगता है कि रॉयल एनफील्ड ने बैटरी और मोटर को एक ही हिस्से में जोड़ दिया है। यह वही तकनीक है जिसे हार्ले-डेविडसन की इलेक्ट्रिक कंपनी, लाइववायर, ने अपने S2 मॉडल में इस्तेमाल किया है। बेल्ट ड्राइव बाइक के दाएं ओर जाती है, और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।

Swing Arm and Suspension

रिवील हुए इसके डिज़ाइन को देख कर इसके स्विंग आर्म और सस्पेंशन के बारे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है बता दे की इसका स्विंगआर्म एक कास्ट एल्युमिनियम यूनिट होगा, जो इसे हल्का और मजबूती प्रदान करेगा। हालांकि पहली नजर में यह लगता है कि इसमें कोई रियर सस्पेंशन नहीं है, लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि इसमें एक मोनोशॉक है, जो स्विंगआर्म के ऊपरी हिस्से से जुड़ा हुआ है।

Royal Enfield Electric Bike Expected Launch Date

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के पेटेंट इमेज के सामने आने के साथ ही इसके लॉंच होने की जानकारी भी सामने आ चुकी है, रिपोर्ट के मुताबिक़ यह इलेक्ट्रिक बाइक 2025 के फर्स्ट क्वाटर तक लॉंच की जा सकती है। अब इस बाइक से जुड़ी तमाम जानकारी धीरे धीरे सामने आना शुरू हो चुकी है। हम आप तक इसकी सभी ताज़ा अपडेट पहुँचाते रहेंगें।

Also Read | धांसू फीचर्स के साथ Royal Enfield Guerrilla: 450cc इंजन, 39 bhp और 40nm टॉर्क वाली बाइक 17 जुलाई को करेगी धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version