Bike News

Royal Enfield लाने वाला है तीन नई ढाकड़ बाइक्स, शानदार लुक्स के साथ मिलेंगें ये ज़बरदस्त फ़ीचर्स 

Royal Enfield New Upcoming Bikes: भारत में Royal Enfield का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है, ख़ास कर युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक्स बहुत पसंद की जा रही है इनकी बाइक्स में आने वाला रेट्रो डिज़ाइन बहुत आकर्षक होता है। कंपनी भारत में अपने बाइक्स सेगमेंट में लगातार विस्तार कर रही है तथा अब जल्द ही तीन नई बाइक्स को भारतीय बाज़ार में लाने की तैयारी कर ली है।

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी बाइक्स सेगमेंट में 350cc से लेकर 650cc की नई बाइक्स को लॉंच करने वाली है। फ़िलहाल तीन नई बाइक्स की जानकारी सामने आई है जिसकी विस्तृत चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगें। आपको बता दें की कंपनी अपनी मोस्ट आवेटेड बाइक Royal Enfield Guerrillia 450 को जल्द ही उतारने वाली है जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसके अलावा Royal Enfield Classic 650 और Royal Enfield Classic 350 भी मार्केट में लॉंच होने की जानकारी है।

Royal Enfield Classic 650 and Bullet 650:

कंपनी अपनी बाइक के 650cc सेगमेंट में क्लासिक 650 और बुलेट 650 को लॉंच करने वाली है, आपको बता दें की रॉयल एनफाइल्ड हर साल आयोजित होने वाले मोटोंवर्स इवेंट में अपनी अपकमिंग बाइक्स को प्रदर्शित करती है जैसे की पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन कॉन्सेप्ट और हिमालयन 450 को इवेंट में प्रेजेंट किया था अब इस साल कंपनी मोटोवर्स 2024 में, जो गोवा में 22 से 24 नवंबर को आयोजित होगा, इन 650cc बाइक्स को रिवील कर सकती है। 

Royal Enfield Classic 350:

Royal-Enfield-Classic-350

कंपनी अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) को अब एक नये अवतार में लाने की तैयारी में है। इस बाइक में काफ़ी सारे नये अपडेट देखने को मिलेंगे, कलर के नये ऑप्शंस के साथ ही सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स इसमें जोड़े जाएँगें।

हालाकि इसमें आपको बाइक के इंजन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नई मिलेगी तथा वही मौजूदा 350cc इंजन दिया जाएगा जो 20bhp की पॉवर तथा 27Nm का पीक टॉर्क देगा। यह अपडेटेड बाइक आपको इस साल के अंत तक बाज़ार में देखने को मिल जाएगी।

Royal Enfield Guerrillia 450:

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 की चर्चा इस समय सबसे ज़्यादा की जा रही है, इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोरिल्ला 450 को जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का इंजन शेरपा 450 पर आधारित है जो की पिछले साल लॉंच हुई हिमालयन 450 में भी इस्तमाल किया जा चुका है। इसका इंजन 39bhp और 40Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा, इस इंजन पर 40Nm का टॉर्क किसी भी सिंगल-सिलेंडर इंजन के लिए सबसे अधिक है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की उम्मीद की जा रही है।

गोरिल्ला 450 में हिमालयन के अधिकांश फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 4-इंच TFT डिस्प्ले हो सकता है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से फोन के साथ जोड़ा जा सकता है और यहां तक कि Google Maps भी दिखा सकता है। इसके अलावा, बाइक में डुअल-चैनल ABS और अतिरिक्त रियर ABS के साथ आ सकता है। हिमालयन की तरह, इसमें राइड-बाय-व्हायर तकनीक भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:-

Top 7 Best 400cc Bikes to Ride in India in 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button