Bike News
Upcoming Bike July 2024: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही हैं ये बाइक्स, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमतें
New Upcoming Bike in India July 2024: भारत में टू व्हीलर का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है इसीलिए लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने बाइक्स के पोर्टफोलियो में नई-नई बाइक्स ऐड कर रही हैं अब जुलाई माह में रॉयल एनफील्ड, बीएमडब्ल्यू, हीरो तथा बजाज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम जुलाई महीने में लॉंच होने वाली चार नई बाइक से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
BMW CE 04 e-scooter
भारत में BMW अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रहा है इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम BMW CE4 है जो मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला, बजाज चेतक, टीवीएस आइक्यूब जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगी. फीचर्स की बात करें तो BMW CE4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 10.2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलेगी जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ तीन राइडिंग मोड मिलेंगे इसके अलावा ABS, USB चार्जिंग सहित सभी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9 kwh का बैटरी पैक दिया गया है जो की 15 किलोवाट की पावरफुल मोटर को चलाएगा, बात करें इसकी बैटरी रेंज की तो एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर तक चल सकती है तथा इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
Bajaj CNG Bike
लंबे समय से जिसका इंतजार था अब वह घड़ी आ गई है बजाज ऑटोमोबाइल दुनिया की पहली CNG से चलने वाली बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है.
कंपनी द्वारा इस मोटरसाइकिल की टेस्टिंग लंबे समय से की जा रही है जिसकी स्पाइस शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं दरअसल बाइक CNG के साथ पेट्रोल से भी चलेगी. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में चार्जिंग की समस्या के कारण लंबी दूरी तय करना आसान नहीं होता है ऐसे में बजाज की यह CNG बाइक पेट्रोल की महंगी कीमतों से निजात दिला सकती है.
Read More: Bajaj CNG Bike: CNG से दौड़ेगी बजाज की नई बाइक, लॉंच डेट हुई कन्फर्म
Hero Destini 125
हीरो अपने पॉपुल Destini 125cc को नए अवतार में पेश करने जा रहा है यह स्कूटर अगले महीने लॉन्च होगी बता दे की हीरो के इस स्कूटर की इमेज ऑनलाइन लीक हो चुकी है जिसमें काफ़ी नये बदलाव इस स्कूटर में देखने को मिले हैं एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित स्मार्टफोन कनेक्टिविटी तथा नेविगेशन जैसे नए फीचर्स को ऐड किया गया है. इसका 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन जो 9 bhp की पावर तथा 10.4nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके इसके रियर व्हील ड्रम ब्रेक तथा फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के ऑप्शंस देखने को मिलेंगे.
Royal Enfield Guerilla 450
अपनी क्लासिक तथा प्रीमियम बाइक्स के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड अब अपने पोर्टफ़ोलियो में एक नई बाइक Royal Enfield Guerilla 450 को जोड़ने जा रहा है. कंपनी बाइक को 17 जुलाई 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है इसका लांचिंग इवेंट स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है.
इस बाइक की बात करें तो इसमें 450 cc का सिंगल सिलेंडर liquid cooled engine होगा जो 40 bhp और 45 nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इस गाड़ी में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक तथा डुएल चैनल ABS दिए गए हैं जो बारिश तथा गीली सड़कों पर बाइक को सुरक्षित चलाने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें:
अब Royal Enfield की होगी छुट्टी, लॉंच होने वाली है BSA Gold Star
I’m Hrishabh Singh, and I write for Bike2Car.com about the exciting world of automobiles and electric vehicles. I’m really passionate about the latest advancements in electric mobility and love sharing practical tips and guides to help you understand and enjoy this evolving landscape. For Feedback – bike2carhelp@gmail.com