Blog

रिवोल्ट RV400 और RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक की क़ीमत में हुई भारी कटौती, मिलेगी 10 हज़ार की अतिरिक्त छूट

अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक के लिए मशहूर रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इलेट्रिक बाइक की क़ीमतो में 5000 रुपये की कटौती करने जा रही है। कंपनी ने बाइक की क़ीमतो में इस कटौती को मोटरसायकल मेन्यूफ़ेचरिंग में होने वाली लागत को कम करके की है।रिवोल्ट RV400 और RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक की क़ीमत में यह कटौती तत्काल प्रवाह से लागू हो गई है।

रिवोल्ट की इन बाइक पर मिलेगी 10 हज़ार की अतिरिक्त छूट 

बाइक क़ीमत में कटौती करने के बाद रिवोल्ट RV400 की क़ीमत 1,39,950 रुपये तथा RV400 की कीमत  Rs 1,32,950 रुपए हो गई है, हालाकि यह क़ीमत एक्स शोरूम की है। बता दे की रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी बाइको में 5 हज़ार की कटौती के साथ ही 10 हज़ार की अतिरिक्त छूट देगी, साथ ही पुरानी बाइक से एक्सचेंज करने पर 5 हज़ार अतिरिक्त छूट मिलेगी। इन प्राइस कट के बाद रिवोल्ट की ये बाइक इंडिया की सबसे सस्ती तथा अफ़ोर्डेबल बाइक बन गई है।

ModelOriginal PriceDiscount OfferEffective Price
RV400 BRZRs 1,42,950Rs 10,000Rs 1,32,950
RV400Rs 1,49,950Rs 10,000Rs 1,39,950

रिवोल्ट की ये दोनों बाइक दमदार 3.24 kWh बैटरी के साथ आती है, बाइक को एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज मिलती है, साथ ही बाइक को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। हालाकि टॉप स्पीड के मामले में रिवोल्ट की ये बाइक ola s1 pro से बहुत पीछे रह जाती है, ओला स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmh है तो वही रिवोल्ट की ये बाइक 85 kmh की टॉप स्पीड ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button