Blog

आख़िर क्यों बंद हुई Kawasaki Ninja 400? बजह आई सामने

Kawasaki Ninja 400 Discontinued: जब भी हम स्पोर्ट्स बाइक की बात करते है तो Kawasaki Ninja 400 का नाम ज़रूर लिया जाता है यह भारतीय बाज़ार में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक थी जिसे Kawasaki ने अब बंद कर दिया है। स्पोर्ट्स बाइक की कैटेगरी में Kawasaki Ninja 400 युवाओं में सबसे ज़्यादा पसंद की जाती थी। 

क्यों बंद हुई Kawasaki Ninja 400?

साल 2018 में Kawasaki Ninja 400 को भारतीय बाज़ार में उतारा गया था जिसकी एक्स शोरूम क़ीमत 4.69 लाख रुपए थी। अच्छी सेल्स के साथ ही यह बाइक भारत में बहुत पॉपुलर हो गई थी साल 2020 में देश में BS6 को लागू किया गया था तब इसे कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर बंद किया गया था जिसके बाद दौबारा 2022 से भारतीय बाज़ार में इसकी बिक्री शुरू हुई थी।

हाल ही में कंपनी ने Kawasaki Ninja 400 की सक्सेसर बाइक Kawasaki Ninja 500 लॉंच की है जो Rs 5.24 लाख की शुरुआती क़ीमत में आती है। वही kawasaki Ninja 400 को  40 हज़ार रुपये के डिस्काउंट अमाउंट के बाद 4.84 लाख पर बेची जा रही थी। इस बजह से इस बाइक की बिक्री काफ़ी कम हो गई थी जिस कारण कंपनी को इसे बंद करना पड़ा है। कंपनी ने Kawasaki Ninja 400 को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है।

Kawasaki Ninja 400 Specifications

FeatureSpecification
2-Wheeler TypeSports
Engine cc (Displacement)399 cc
Maximum Power45 HP @ 10,000 rpm
Maximum Torque37 Nm @ 8,000 rpm
Number of Cylinders2
Number of Gears6
Seat Height785 mm
Ground Clearance140 mm
Kerb Weight168 kg
Fuel Tank Capacity14 litre

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button