सेफ़्टी रेटिंग में पास होगी या फेल? Bharat NCAP इसी सप्ताह जारी करेगा नई कारो की सेफ़्टी रेटिंग 

Bharat NCAP जल्द ही कुछ नई कारो के क्रैश टेस्ट का रिजल्ट तथा सेफ़्टी रेटिंग बताने जा रहा है। भारत NCAP ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका खुलासा किया है हालाकि NCAP ने अभी यह नहीं बताया है कि वो सेफ़्टी रेटिंग लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ीयो को शामिल करेगा।

Autocar की रिपोर्ट के अनुसार भारत NCAP मई के दूसरे सप्ताह में सेफ़्टी रेटिंग की नई लिस्ट रिवील कर सकता है, इस लिस्ट में कार तथा SUV शामिल होगी।

NCAP ने एक टीज़र अपने Social media Handle पर शेयर किया है जिसमें एडल्ट और चाइल्ड सेफ़्टी के लिए 5-star रेटिंग को शो किया है, अनुमान है कि जिन भी कारो की रेटिंग जारी की जाएगी वे 5 star हो सकती है। इससे पहले NCAP ने जो सेफ़्टी रेटिंग जारी की थी उसमे TATA सफारी और TATA हैरियर को 5 star सेफ़्टी रेटिंग मिली थी।

आपको बता दें की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने क्रैश परीक्षण कारों के लिए एक स्वदेशी स्टार-रेटिंग प्रणाली NCAP (New Car Assessment Programmes) शुरू की है जो की 1 अक्टूबर, 2023 से देश में 8 सीट तक बैठने वाले तथा 3.5 टन से कम बजन के वहनों के सेफ़्टी टेस्ट करके उन्हें रेटिंग देने का कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें: Tata Safari EV, इन ज़बरदस्त फ़ीचर्स के साथ जल्द होगी लॉंच, एक चार्ज में चलेगी 500 किमी 

Exit mobile version