Car News

Toyota India June 2024 Sales Report:  इस महीने बेची बंपर गाड़िया, बिक्री में हुई 41 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

Published

on

Toyota अपनी प्रीमियम सेगमेंट गाड़िया बनाने के लिए जानी जाती है, अब कंपनी ने अपनी सेल्स में अब तक की सबसे बढ़ी बढ़त हासली की है। दरअसल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जून 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने कुल 27,474 यूनिट्स की बेची है। जो की पिछले साल जून 2023 की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।

इस कारण हुई ज़बरदस्त सेल 

टोयोटा ने अपनी बिक्री में इस वृद्धि का श्रेय अपने SUV और MPV  मॉडल्स की को दिया है। हाल ही में लॉन्च की गई Toyota Urban Cruiser Taisor की मांग में तेजी आई है, और जून 2024 में इसके ऑर्डर्स में मई 2024 की तुलना में दोगुनी वृद्धि हुई। जिस कारण कंपनी को अपनी सेल्स में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी मिली है।

महीने-दर-महीने, टोयोटा ने मई 2024 की तुलना में 8.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जहां कंपनी ने कुल 25,273 यूनिट्स की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री में लगभग 7.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निर्यात में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मई 2024 में 1,314 यूनिट्स थी। बता दें की Toyota Urban Cruiser Taisor जैसे नए मॉडलों की सफलता से कंपनी की SUV सेगमेंट में पकड़ अधिक मजबूत हुई है।

Toyota India June 2024 Sales Report

Toyota India June 2024 Sales ReportUnitsGrowth
Cumulative Sales27,47440% increase YoY
Domestic Sales25,75241% increase YoY
Exports1,72225% increase YoY
May 2024 Sales25,2738.71% increase MoM
January-June 2024 Cumulative Sales1,50,25047% increase YoY
Toyota India June 2024 Sales Report

आपके लिये अन्य पोस्ट:

Source: Toytabharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version